बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – जून 2023

#1. साहित्य अकादमी द्वारा बिहार के किस साहित्यकार को मैथिली अनुवादक का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है?

डॉ. रत्नेश्वर मिश्र को चमन नाहल के अंग्रेजी उपन्यास ‘आजादी’ की मैथिली अनुवाद के लिये मैथिली भाषा का पुरस्कार दिया गया।

दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रत्नेश्वर मिश्र मूल रूप से पूर्णिया के निवासी हैं और वर्तमान में पटना में रहते हैं।

#2. हाल ही में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में बिहार के नीरज कुमार ने कांस्य पदक जीता है यह किस जिले से सम्बन्धित हैं?

रोहतक में आयोजित ग्रां प्री सीनियर नेशनल कुश्ती में बिहार के कैमूर जिले के नीरज कुमार ने ग्रीको रोमन शैली में कांस्य पदक जीता. उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में पंजाब के खिलाड़ी को 11-04 से हराकर बिहार का नाम रोशन किया.

#3. हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने ‘सोने का हाथ’ पुस्तक का विमोचन किया है इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज रेटीना एंड आई केयर सेंटर में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक और विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राजवर्धन आजाद द्वारा रचित पुस्तक ‘सोने का हाथ का विमोचन किया । ‘सोने का हाथ’ पुस्तक एक चिकित्सक की दिनचर्या से निकली संस्मरणात्मक कहानियों का संग्रह है।

#4. 41वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पवेलियन को कौन-सा पदक प्राप्त हुआ था ?

समारोह में ओवरऑल बेस्ट पैवेलियन का रजत पदक बिहार को प्रदान किया गया।

बिहार पैवेलियन की ओर से बिहार के हैंडलूम, रेशम और UMSAS के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने पदक ग्रहण किया। इस मेले में बिहार पवेलियन का कुल राजस्व एक करोड़ से ज्यादा हुआ था।

#5. हाल ही में आयोजित 32वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का विजेता कौन-सा राज्य बना है?

बिहार ने हरियाणा को हरा कर 32वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के बालक वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. इस चैंपियनशिप के फाइनल में बिहार ने हरियाणा को 49-47 से पराजित किया. 13 साल बाद बिहार ने सब जूनियर कबड्डी का खिताब अपने नाम किया है. वर्ष 2009 में पटना में आयोजित सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान को हरा कर खिताब अपने नाम किया था.

#6. केंद्र सरकार द्वारा करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से बिहार के किस जिले में “तिब्बत विचार अध्ययन केंद्र” का निर्माण किया जा रहा है ?

बोधगया में भारत और तिब्बत के लोग अब एक दूसरे देश के महत्वपूर्ण विचारों का विशेष अध्ययन कर सकते हैं. केंद्र सरकार करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से बोधगया में भारत तिब्बत विचार अध्ययन केंद्र का निर्माण कराने जा रही है.तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) ने इसका शिलान्यास किया है.

#7. हाल ही में बलराम जी महाराज के प्रतिमा का राज्यपाल फागू चौहान ने किस जिले में अनावरण किया है ?

राजधानी पटना में बलराम जी महाराज के प्रतिमा का राज्यपाल फागू चौहान ने अनावरण किया।  इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, डॉ आर एन सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा सहित कई लोग मौजूद रहे।

#8. किस फर्म/संगठन / संस्थान ने गरीबी उन्मूलन के लिए बिहार सरकार के आजीविका कार्यक्रम जीविका (JEEVIKA) के साथ समझौता किया है?

विश्व बैंक के सहयोग से निर्मित छोटे धारक पारिस्थितिकी तंत्र में तकनीकी विशेषज्ञता और तालमेल का लाभ उठाते हुए, यह साझेदारी कृषि उत्पादकता और आय में सुधार करके बिहार में कृषि को बदल देगी। बीएलएफए का लक्ष्य पूरे बिहार में 2.5 लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए स्थानीय कृषि मूल्य श्रृंखला और बाजार संबंधों को मजबूत करना है।

#9. मात्र 9 दिन के अंतराल में ही एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुँचने वाली बिहार राज्य की पहली महिला कौन बन गई हैं ?

सहरसा जिले के बनगांव की बेटी लक्ष्मी झा ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वे मात्र 9 दिन के अंतराल में ही नेपाल स्थित काला पत्थर पिक और माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचकर तिरंगा झंडा को फ़हराया है। जिसके बाद वे एवरेस्ट तक पहुंचने वाली बिहार की पहली बेटी बनी है।

#10. आक्सफेम इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट तक पहुंच के मामले में कौन सा राज्य सबसे पिछड़ा है ?

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्यों में, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा इंटरनेट पहुंच है , इसके बाद गोवा और केरल हैं, जबकि बिहार में सबसे कम है.

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram