बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – जनवरी 2022

#1. स्विस संगठन आईक्यूएयर के द्वारा जारी सूची के अनुसार बिहार का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है ?

स्विस संगठन आईक्यूएयर की ओर से जारी 2021 की वर्ल्‍ड एयर क्‍वालिटी रिपोर्ट के अनुसारबिहार में पटना और मुजफ्फरपुर दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। ये दोनों शहर 21वें और 27 वें स्थान पर हैं।

#2. हाल ही में विश्व गोरैया दिवस कब मनाया गया ?

गौरैया का वैज्ञानिक नाम पासर डोमेस्टिकस और सामान्य नाम हाउस स्पैरो है. इस वर्ष विश्व गौरैया दिवस 2022 की थीम ‘आई लव स्पैरो’ (I Love Sparrow) है. पहली बार विश्व गौरैया दिवस 2010 में मनाया गया था.

#3. 9 से 14 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश के मंडी में आयोजित 22 वीं सब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में बिहार से रजत पदक किसने जीता ?

#4. नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रिपोर्ट में आईआईटी पटना की रैंकिंग क्या रही है ?

#5. बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति समापन समारोह पर बतौर प्रतीक तैयार शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण किया गया। इस स्तम्भ की ऊंचाई क्या है?

#6. 11वा सावित्री त्रिपाठी स्मृति सम्मान किस नाटककार को दिया जाएगा ?

#7. नीति आयोग द्वारा जारी 112 आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में बिहार का कौन सा जिला पहले स्थान पर है ?

#8. बिहार में स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत प्रत्येक स्टार्ट को कितने रुपए का सीडफंड दिया जाएगा -

#9. बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने बैंगन की एलर्जी मुक्त नई किस्म का उत्पादन किया है। इसका नाम क्या है ?

#10. पटना हाईकोर्ट की किस पूर्व जस्टिस का निधन हो गया है जो बिहार की पहली महिला जज थी ?

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram