#1. केन्द्रीय बजट में की गई घोषणा के अनुसार बिहार में कितने नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे?
केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने 2014 के बाद स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कालेज अस्पतालों में नए नर्सिंग कालेजों की स्थापना की घोषणा की है।
केंद्र की इस घोषणा का लाभ बिहार के तीन मेडिकल कालेजों को मिलेगा। ये मेडिकल कालेज पूर्णिया, बेतिया और मधेपुरा में हैं।
#2. बिहार के किस छात्र का चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए हुआ है?
अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (NCSC 22-23) प्रतियोगिता में बिहार के बच्चों द्वारा बनाए गए दो प्रोजेक्ट्स को A ग्रेडिंग मिली । पटना के हर्ष कुमार और अमित कुमार के कंबाइंड प्रोजेक्ट को जहां A ग्रेडिंग मिली है तो वहीं, प्रणव सुमन के प्रोजेक्ट को आउटस्टैंडिंग A ग्रेडिंग मिली है।