बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – फरवरी 2022

#1. विदेशी पर्यटकों को पसंद आने वाले राज्यों में बिहार का देश में कौन सा स्थान है ?

विदेशी पर्यटकों को भाने वाले राज्यों में बिहार देश के शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हो गया है। सबसे अधिक विदेशी पर्यटक महाराष्ट्र आ रहे हैं। बिहार में विदेशी पर्यटकों के आने का अनुपात 4.3 फीसदी है। शीर्ष 10 राज्यों में बिहार नौवें पायदान पर है।

#2. रणजी ट्रॉफी 2021-22 में बिहार के लिए डेब्यू कर रहे बिहार के किस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी पदार्पण में तिहरा शतक बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया?

रणजी ट्रॉफी 2021-22 में बिहार के लिए डेब्यू कर रहे साकिबुल गनी ने अपने पहले ही प्रथम श्रेणी मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज होने का विश्व रिकॉर्डबनाया है। 22 साल के साकिबुल गनी ने मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा के रिकॉर्ड को तोड़ाजिन्होंने 2018/19 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी डेब्यू पर हैदराबाद के खिलाफ 267* रन बनाए थे

#3. मधुबनी के जगदीश प्रसाद मंडल को किस मैथिली उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी सम्मान दिया गया है ?

मैथिली उपन्यास ‘पंगु‘ को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 प्रदान किया जाएगा। ‘पंगु‘ के लेखक मधुबनी जिले के बेरमा गांव निवासी साहित्यकार जगदीश प्रसाद मंडल को साहित्य अकादमी सम्मान 11 मार्च को दिल्ली में आयोजित विशेष समारोह में प्रदान किया गया।

#4. सड़क नेटवर्क के मामले में देश में बिहार का कौन सा स्थान है?

सड़क नेटवर्क के मामले में देश में बिहार का दसवां स्थान है।

#5. बिहार में प्रति व्यक्ति आय को अगर पैमाना माना जाए तो किस जिले में रहने वाले लोग प्रदेश में सबसे खुशहाल है ?

बिहार में प्रति व्यक्ति आय को अगर पैमाना माना जाए तो पटना जिले में रहने वाले लोग प्रदेश में सबसे खुशहाल हैं। यहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय राज्य में सबसे ज्यादा एक लाख 31 हजार 64 रुपए हैं। इस मामले में शिवहर सबसे नीचे है। वहां के लोगों की सालाना औसत आय 19 हजार 592 रुपए है।

#6. के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा लेखक मधु कांकरिया को उनके वर्ष 2018 में प्रकाशित उनके किस उपन्यास के लिए 31वें बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा लेखक मधु कांकरिया को उनके वर्ष 2018 में प्रकाशित उनके उपन्यास ‘हम यहां थे’ के लिए 31वें बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बिहारी पुरस्कार 1991 में फाउंडेशन द्वारा स्थापित तीन साहित्यिक पुरस्कारों में से एक है। प्रसिद्ध कवि बिहारी के नाम परराजस्थानी लेखकों को प्रति वर्ष यह पुरस्कार दिया जाता है।

#7. बिहार का पहला मॉडल फ्लोरी कल्चर सेंटर कहां पर बनाया जा रहा है?

जिला मुख्यालय बिहारशरीफ से सात किमी दूर एनएच 20 के किनारे सूबे का पहला मॉडल फ्लोरीकल्चर सेंटर बनाया जा रहा है । यहाँ हाईटेक तकनीक से फूल-फसल की नर्सरियां तैयार की जाएंगी ।

#8. नीरा का उत्पादन करने वाले लोगों को बिहार सरकार के द्वारा कितनी राशि की मदद देने की घोषणा की गई है?

मुख्यमंत्री नीतीश कु मार ने घोषणा की है कि ताड़ी के बदले नीरा का उत्पादन करने वालों को राज्य सरकार मदद देगी। नीरा का व्यवसाय करने के लिए ऐसे लोगों को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

#9. बिहार के किस जिले को नेशनल वाटर अवार्ड में पहला स्थान मिला है?

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले को नेशनल वाटर अवाड्र्स 2020 के श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है । इसकी घोषणा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की है ।

#10. हाल ही में बिहार के मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

विकास आयुक्त आमिर सुबहानी बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे। सुबहानी 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।  अप्रैल 2024 तक वह सेवा में रहेंगे। नीतीश कु मार के कार्यकाल में लंबी अवधि तक गृह विभाग के प्रधान सचिव के रूप में काम करने का उनका रिकार्ड रहा है। काफी दिनों तक वह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव भी रहे हैं।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram