बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – फरवरी 2023

#1. हाल ही में आयोजित 36वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप किस राज्य ने जीता है ?

उड़ीसा के जेएन इंडोर स्टेडियम में 36वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का विजेता बिहार राज्य रहा, जिसे कुल 8 पदक प्राप्त हुए. ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत भर से सब-जूनियर एथलीटों ने हिस्सा लिया था ।

#2. राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहरी मिशन के तहत बिहार में ‘मीठी क्रांति के लिये कितने जिलों का चयन किया गया है ?

बिहार में मीठी क्रांति (शहद उत्पादन) को बढ़ावा देने के लिये केंद्र सरकार ने राज्य के 17 ज़िलों का चयन किया है। बिहार में औरंगाबाद, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, जमुई, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया,  रोहतास, समस्तीपुर, सारण, सीतामढ़ी और वैशाली ज़िलों का चयन किया गया है। यहाँ हनी मिशन यानि मीठी क्रांति की सफलता के लिये केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से काम करेंगी।

Finish

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram