बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – जनवरी 2023

#1. हाल ही में आयोजित फेडरेशन कप नेशनल महिला हैंडबॉल में बिहार को कौन सा पदक पदक प्राप्त हुआ ?

34वीं फेडरेशन कप नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार महिला टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय रनर अप की ट्रॉफी संग कांस्य पदक अपने नाम किया ।  सेमीफाइनल में चैंपियन टीम हरियाणा से कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें पराजित होने की वजह से बिहार को कांस्य पदक मिला ।

#2. बिहार की किस महिला ने विश्व के चौथे सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो पर भारत का तिरंगा लहरा कर देश को गौरवान्वित किया है ?

लक्ष्मी झा भारत की ओर से  सबसे पहली महिला है जिसने कम से कम समय में किलिमअंजारो पर्वत की चढ़ाई  की है । उन्हें शिखर पर चढ़ने में भी सिर्फ 36 घंटे लगे जबकि अभी तक अन्य लोगो ने 6 से 8 दिन का समय लगाया है।

#3. निम्नलिखित में से किस कुलसचिव को ग्रीन एम्बेसडर अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

शिक्षा अनुसंधान और प्रशासन के क्षेत्र में बेहतर कार्यो के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.घनश्याम रॉय को ग्रीन एम्बेसडर अवार्ड से सम्मानित किया गया है .

#4. जल जीवन सर्वेक्षण 2023 की हाल ही में जारी रिपोर्ट में बिहार के कितने जिलों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?

केंद्र सरकार की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जल जीवन सर्वेक्षण 2023 के तहत जनवरी के लिये जारी राष्ट्रव्यापी रैंकिंग में बिहार के समस्तीपुर ज़िले को देशभर में पहला स्थान मिला है, वहीं इस सर्वेक्षण में दूसरे नंबर पर बिहार के शेखपुरा, तीसरे पर सुपौल और चौथे पायदान पर बांका ज़िला है।

#5. हाल में बिहार के मर्चा चावल को जीआई टैग दिया गया है यह मर्चा चावल बिहार के किस जिले से सम्बंधित है ?

बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के सुगंधित मर्चा/ मेरचा धान को ज्योग्रॉफिकल  इंडीकेशन (जीआई) टैग प्राप्त हुआ है। धान की इस स्वदेशी किस्म का उत्पादन केवल बिहार के पश्चिमी चंपारण क्षेत्र में ही होती है। मर्चा/ मेरचा धान की इस विशेष किस्म का आकार काली मिर्च से मिलता-जुलता होता है। यह धान बेहद सुगंधित और स्वादिष्ट होता है। इससे बनने वाला सुगंधित चूड़े की देश में ख्याति है।

#6. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में कितनी राशि देने का निर्णय लिया गया है ?

बिहार की नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए 400 करोड़ की स्वीकृति दी है। साथ ही तत्काल 132 करोड़ आवंटित भी कर दिया है। ये प्रोत्साहन राशि सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को प्रति छात्रा 25-25 हजार रुपए दी जाएग़ी।

#7. असंगठित क्षेत्र के कामगारों के मामले में बिहार का देश में कौन सा स्थान है ?

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के मामले में बिहार देश में दूसरे पायदान पर है। केंद्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन से इसका खुलासा हुआ है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने 26 अगस्त 2021 को देश भर के लगभग 43.7 करोड़ असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल से जोड़ने का लक्ष्य तय किया। पोर्टल से जोड़ने का उद्देश्य देश के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों तक सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

#8. आकांक्षी ज़िलों की डेल्टा रेटिंग में शिक्षा सेगमेंट में देश के टॉप पाँच ज़िलों में बिहार से कितने जिलों का चयन हुआ है

नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी ज़िलों की डेल्टा रेटिंग में शिक्षा सेगमेंट में देश के टॉप पाँच ज़िलों में बिहार का शेखपुरा ज़िला पहले और पूर्णिया ज़िला दूसरे स्थान पर रहा।  नीति आयोग द्वारा जारी की जाने वाली आकांक्षी ज़िलों की डेल्टा रेटिंग के शिक्षा सेगमेंट में मुख्य रूप से पढ़ाई, लाइब्रेी, स्कूलों की संरचना, छात्रों के लिये उपलब्ध सुविधा आदि पर ध्यान दिया जाता है। इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र में स्कूलों में उपलब्ध पेयजल और टॉइलेट की सुविधा  पर भी ध्यान दिया जाता है।

#9. किस जिले में राज्य का दूसरा डॉप्लर रडार स्थापित किया जा रहा है ?

बिहार के पूर्णिया जिले में राज्य का दूसरा डॉप्लर रडार लगाया जा रहा  है. अभी तक यह केवल राजधानी पटना में स्थापित है. इसके लगने से कोसी-सीमांचल सहित 500 किलोमीटर तक के रेंज के क्षेत्र के मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी.

यह एक्सबैंड डॉप्लर मौसम रडार होगा जिससे कृषि को फायदा होगा. यह स्ट्रांग डिटेक्शन रडार है. इससे इस क्षेत्र में जो ट्रफ लाइन है और साइक्लोन या बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम डेवलप होता है, उसका सटीक पूर्वानुमान के साथ चेतावनी जारी किया जा सकता है.

#10. बंगलुरू में आयोजित इंडिया ग्रांड प्रीक्स-4 2023 में भाला फेंक स्पर्धा में बिहार से किसने स्वर्ण पदक जीता है।

अंजनी ने सीनियर महिला वर्ग में 47.03 मीटर दूर भाला फेंककर तमिलनाडु की हेमा-मालिनी नीलाकंडा (46.27मी.), राजस्थान की उमा  चौधरी (45.73मी.) और असम की रुनजुन पेगु (43.62मी.) को हराकर सफलता हासिल की।

Finish

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram