बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – जून 2023

#1. हाल ही में आयोजित 17वें अटल जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप का विजेता कौन-सा राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश बना है?

फाइनल में बिहार ने चंडीगढ़ को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया है। लखनऊ के विजयंत खंड स्टेडियम में हुई 17वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में 26 राज्यों के 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में  सिंगल्स बॉयज, बॉयज डबल्स, गर्ल्स सिंगल्स, गर्ल्स डबल्स व मिश्रित डबल्स के मुकाबले खेले गए।

#2. बिहार उद्योग विभाग द्वारा पहली बार जारी किये गये औद्योगिक विकास रैंकिंग में कौन- सा जिला प्रथम स्थान पर है?

राज्य में औद्योगिक विकास की इस रैंकिंग में सिवान (73.5 अंक) पहले और पटना (68 अंक) दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा मुंगेर, शेखपुरा, सहरसा, किशनगंज, बक्सर, बेगूसराय, नालंदा और कैमूर ज़िलों को भी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये प्रथम 10 ज़िलों में रखा गया है। अंतिम पायदान पर रहने वाले पाँच ज़िलों में बांका, सुपौल, गया, मधेपुरा और कटिहार शामिल हैं।

Finish

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram