#1. किस खनिज के उत्खनन के लिए केन्द्र सरकार ने बिहार सरकार को मंजूरी प्रदान कर दी है?
बिहार में ग्लूकोनाइट (पोटाश), क्रोमियम, निकेल सहित प्लैटिनम ग्रुप ऑफ एलिमेंट, मैग्नेटाइट (आयरन), बॉक्साइट और दुर्लभ मृदा धातुओं का खनन इसी साल शुरू होगा.
इसके लिए केंद्रीय खान एवं कोयला मंत्रालय ने खनन के लिए सात ब्लॉक का आवंटन राज्य सरकार को किया है.
राज्य मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिलते ही चार जिलों में मौजूद खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
इसमें रोहतास, गया, औरंगाबाद और जमुई शामिल हैं.
#2. बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा ‘चमुंडा मंदिर’ को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, यह मंदिर किस जिले में स्थित है?
देश के ऐतिहासिक महत्व के धार्मिक एवं तीर्थस्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना में देश के कुल 70 तीर्थस्थलों को शामिल किया गया है। इनमें बिहार के चार मंदिरों में चामुंडा स्थान भी है। केंद्र सरकार की तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन ड्राइव (प्रसाद) योजना से इन्हें विकसित किया जाना है।
#3. बिहार के आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए कौन- कार्यक्रम की शुरुआत की गई है?
इस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) का छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स और एक साल का डिप्लोमा कोर्स कराया जा रहा है।
#4. देश का पहला एयरपोर्ट कौन बन गया है, जहाँ से मैथिली भाषा में भी विमानों की गतिविधियों की जानकारी दी जाती है?
देश का पहला एयरपोर्ट दरभंगा एयरपोर्ट बन गया है, जहां मैथिली भाषा में उद्घोषणा की जाती है। दरभंगा हवाई अड्डे पर पैसेंजर्स के आने जाने के लिए जो जानकारी इंग्लिश और हिंदी में दी जाती थी, अब मैथिली भाषा में भी एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा दी जाने लगी है।
#5. हाल ही में किसे पटना हाई कोर्ट का नया एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है ?
जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह को पटना हाई कोर्ट का नया एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए गए हैं.
#6. ओड़िशा में हुए रग्बी फुटबॉल में बिहार राज्य टीम को कौन सा पदक प्राप्त हुआ
उड़ीसा के भुवनेश्वर किट यूनिवर्सिटी में आयोजित 15 साइड रग्बी फुटबाल चैंपियनशिप में बिहार ने फाइनल में पहुंचकर उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है।
बिहार ने अपने सभी पुल मैच को जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई तथा फाइनल में उड़ीसा से कड़े संघर्ष में हारकर उपविजेता बनी।
#7. बिहार का पहला और देश का दूसरा फॉरेस्ट्री कॉलेज बिहार के किस जिले में प्रारंभ हुआ है ?
राज्य के इस इकलौते वानिकी कॉलेज के बन जाने से राज्य में अब वानिकी की बड़े स्तर पर पढ़ाई शुरू हो सकेगी. साथ ही शोध के कार्य भी किये जा सकेंगे . इस कॉलेज से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली अभियान में भी मदद मिल सकेगी. यह वानिकी कॉलेज बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के अधीन है.
#8. पहली बार बिहार में हुए एथलेटिक्स मीट में बिहार ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?
राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (निडजैम) में बिहार ने इतिहास रच दिया है। पहली बार बिहार के एथलीटों ने अलग अलग इवेंट में 3 स्वर्ण पदक सहित सात मेडल जीते हैं। इसमें से जमुई जिले के तीन खिलाड़ियों के चार मेडल, रोहतास, पटना व सिवान के एक एक मेडल शामिल हैं।
#9. बिहार दिवस, 2023 के लिए निर्धारित थीम इस वर्ष क्या था ?
बिहार दिवस समारोह पुरे बिहार में 22 से 24 मार्च तक उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। वर्ष 2023 में बिहार दिवस का थीम सात निश्चय भाग 2 के तहत युवा शक्ति बिहार की प्रगति निर्धारित किया गया । इस कार्यक्रम को व्यापक एवं भव्य रूप से मनाने के साथ शिक्षा विभाग बिहार सरकार ने आयोजन में एकरूपता के साथ कई महत्वपूर्ण गतिविधियों को आयोजित किया .
#10. हाल ही में बिहार की किस महिला को 'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023" से सम्मानित किया गया है ?
विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी विभाग के परफॉरमेंस ओन ऑब्जेक्टिव पैरामीटर की रिपोर्ट में बिहार का कौन सा कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा ?