बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – मई 2023

#1. बिहार की किस महिला को तीसरे आसियान-भारत ग्रासरूट इनोवेशन फोरम में उनके नवाचार ‘मॉडिफाइड वॉकर विद् एडजस्टेबल लेग्स’ के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है?

शालिनी कुमारी ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष पर समिति (सीओएसटीआई) कंबोडिया के अध्यक्ष और किंगडम ऑफ कंबोडिया में उद्योग विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्रालय (एमआईएसटीआई) के महानिदेशक महामहिम डॉ. हुल सिंघेंग, के तहत विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार विभाग के जनरल विभाग से यह पुरस्कार प्राप्त किया।

#2. बिहार के किस जिले में उत्खनन के दौरान सहस्त्रबुद्धा के स्तूप मिले हैं ?

नालंदा खंडहर में सराय किला के सामने गार्डनिंग को लेकर साफ-सफाई व खुदाई के दौरान कुछ आकृतियां दिखाई पड़ी। तत्पश्चात सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद शंकर शर्मा द्वारा उक्त दोनों जगह पर खुदाई कर स्तूपा की खोज की गई।  बुद्ध की आकृतियों को दर्शाने वाले पत्थर से तराशे गए ये स्तूप लगभग 1200 साल पुराने हैं।

#3. हाल ही में आयोजित 60वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में बिहार की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है ?

60वी नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप बैंगलोर में बिहार की बेटी सान्वी चौहान ने 9-11 उम्र के वर्ग ग्रुप में स्वर्ण पदक हासिल किया है। सान्वी ने सबसे कम समय में 200 मीटर के रिंक रेस को पूरा करने में नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है। जिसके चलते बिहार को स्केटिंग में पहला स्वर्ण पदक मिला है।

#4. हाल ही में बिहार का दूसरा तारामंडल कहाँ बनाया गया है ?

दरभंगा पॉलिटेक्निक परिसर में राज्य के दूसरे तारामंडल का शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया गया ।  इस तारामंडल को अमेरिका की टीम ने डिजाइन किया है। 88 करोड़ की लागत से तारामंडल और 300 सीटों के ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है। तारामंडल के अंदर एक साथ 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

#5. केन्द्रीय मंत्री आर. के. सिंह ने बिहार के किस जिले से ‘डाक्टर आपके द्वार’ प्रोजेक्ट की शुरूआत की है?

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने सोमवार को बिहार के भोजपुर जिले में ‘डॉक्टर आपके द्वार’ (Doctor Apke Dwar) प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।  बिहार में भोजपुर जिले के सभी 14 ब्लॉकों में वंचित आबादी को घर-घर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करेंगे।

#6. हाल ही में नॉर्दन वुड एक्सपों का आयोजन कहाँ किया गया?

यह प्लाईवुड, वुडवर्किंग, फर्नीचर उत्पादन और मशीनरी, उपकरण, फिटिंग, सहायक उपकरण, कच्चे माल और संबद्ध उत्पादों पर उत्तरी भारत की विशेष प्रौद्योगिकी वुड प्रदर्शनी है। इस प्रदर्शनी में पूरे भारत से 100 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। यह प्रदर्शनी बिहार के लोगों और उद्यमियों को नई मशीनरी, आधुनिक तकनीकों के बारे में जानने में मदद करेगी और साथ ही यह आज के युवाओं को इस क्षेत्र में नए व्यावसायिक विचारों को विकसित करने में मदद करेगी।

#7. अमेरिकी संस्था वइटल वॉइसेस और रिलायंस फाउंडेशन ने 2022-2023 के लिए बिहार से वुमेन लीडर किसे चुना है ?

भारत में महिलाओं को अधिक सक्षम बनाने के उद्देश्य से रिलायंस फाउंडेशन और वाइटल वॉइसेज ने एक कार्यक्रम लॉन्च किया है, जिसका नाम वीमेनलीड इंडिया फेलोशिप (WomenLead India Fellowship) है. इस फेलोशिप प्रोग्राम में देशभर से 50 महिलाओं को चुनकर 10 महीने का फेलोशिप प्रोग्राम में शामिल किया जाता है.

#8. हाल ही में खबरों में रहा ओढ़नी डैम बिहार के किस जिले में स्थित है?

ओढ़नी जलाशय बांका जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर मनोरम वादियों के बीच स्थित है. इसका निर्माण वर्ष 2001 में किया गया था. इस जलाशय की प्राकृतिक रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए बिना किसी छेड़छाड़ के सारे कार्य किए जा रहे हैं. डैम जंगल सफारी, नेचर सफारी, माउंटेन कैंपिंग, डैम साइड साइक्लिंग, बर्मा ब्रीज, जिप लाइन और डैम विशेष में कई सारे परदेशी पक्षियों के आगमन उपरांत वर्ड वाचिंग का अद्भुत संयोग बनता है.

#9. बिहार की किस कैरम महिला खिलाड़ी ने वाराणसी में अपना तीसरा फेडरेशन कप का खिताब जीता है ?

दो बार की विश्व कैरम चैंपियन रश्मि कुमारी ने वाराणसी में अपना तीसरा फेडरेशन कप खिताब जीता है।

रश्मि कुमारी देश की सबसे कुशल महिला कैरम खिलाड़ी हैं।

2012 और 2010 में पिछली जीत के बाद यह उनकी तीसरी फेडरेशन कप ट्रॉफी थी।

रश्मि ने फाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन एस. अपूर्व को हराया।

#10. जर्मनी की तर्ज पर राज्य का पहला ग्रीन ग्रिड बिहार के किस अस्पताल में बनाया जा रहा है ?

बिहार में ऊर्जा संचरण के क्षेत्र में पहला ग्रीन ग्रिड पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनेगा।

यह नई तकनीकी मूलरूप से जर्मनी में विकसित हुई है। हालांकि पिछले दस सालों में इसका प्रयोग भारत, फ्रांस सहित विश्व के अन्य देशों द्वारा किया जा रहा है।

यहां ग्रीन ग्रिड के निर्माण पर 260 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram