करेंट अफेयर्स क्विज – अप्रैल 2022

#1. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) भारत में प्रत्येक साल 24 अप्रैल को मनाया जाता है। पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया था। तब से भारत में प्रत्येक साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। यह दिन वर्ष 1992 में संविधान के 73वें संशोधन के अधिनियमन का प्रतीक है।

#2. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने किस सोशल मीडिया कंपनी को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है -

टेस्ला CEO एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। मस्क ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपए की डील की हैं।

#3. हाल ही में 'डेफकनेक्ट 2.0' का आयोजन कहाँ किया गया है -

डेफकनेक्ट 2.0 रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट-अप, बड़ी कंपनियों और सशस्त्र बलों के कर्मियों को एकसाथ लाने के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम है।

#4. उन्नत भारत अभियान, यूबीए 2.0 ने 25 अप्रैल 2022 को चार साल पूरे कर लिए हैं। उन्नत भारत अभियान किस मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है -

उन्‍नत भारत अभियान के दूसरे चरण को 25 अप्रैल को चार वर्ष हो गये हैं। ग्रामीण विकास प्रक्रियाओं में व्‍यापक बदलाव लाने के उद्देश्‍य से इस अभियान की शुरूआत की गयी थी। उन्‍नत भारत अभियान शिक्षा मंत्रालय का एक महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्‍य उच्‍च शिक्षण संस्‍थाओं को कम से कम पांच गांवों के समूह से जोड़ना है ताकि ये शिक्षण संस्‍थाएं अपने ज्ञान और अनुभव से गांव के लोगों के आर्थिक और सामाजिक स्‍तर को बेहतर बनाने में योगदान कर सकें।

#5. किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में (अप्रैल 2022 में) लोकतंत्र की रक्षा के लिए “जॉन F कैनेडी प्रोफाइल इन करेज अवार्ड 2022” प्राप्त किया -

जॉन F कैनेडी लाइब्रेरी फाउंडेशन ने पहली बार पांच व्यक्तियों – यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की, संयुक्त राज्य अमेरिका (US) के प्रतिनिधि लिज़ चेनी, मिशिगन के राज्य सचिव जॉक्लिन बेन्सन, एरिज़ोना के प्रतिनिधि रसेल “रस्टी” बोवर्स, और वांड्रिया “शे” मॉस – प्रत्येक को लोकतंत्र की रक्षा और बचाव के अपने साहस के लिए जॉन F कैनेडी प्रोफाइल इन करेज अवार्ड 2022 से सम्मानित किया है।

#6. निम्नलिखित में से किस शहर में महिला टी20 चैलेंज 2022 आयोजित किया जाएगा -

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड – बी सी सी आई के अध्‍यक्ष सौरभ गांगुली ने पुष्टि की है कि इस वर्ष महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन 24 मई से 28 मई तक लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट में तीन टीम सुपरनोवाज, ट्रेलब्‍लेजर्स और वेलोसिटी खेलेंगी। सुपरनोवाज ने दो बार यह खिताब जीता है, जबकि ट्रेलब्लेजर्स मौजूदा चैम्पियन हैं। महिलाओं का टी-20 चैलेंज वार्षिक टूर्नामेंट है। यह 2018 से शुरू हुआ था।

#7. विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस 2022 (World Book and Copyright Day 2022) की थीम क्या है -

वर्ल्ड बुक और कॉपीराइट डे (World Book And Copyright Day 2022) 23 अप्रैल को मनाया जाता है। वर्ल्ड बुक और कॉपीराइट डे को इंटरनेशनल डे ऑफ बुक के रूप में भी जाना जाता है। बुक डे को किताबें पढ़ने, लिखने, ट्रांसलेट, पब्लिशिंग और कॉपीराइट के महत्व को दर्शाने के लिए इस दिन को खास तौर पर मनाया जाता है। वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे 2022 का थीम ‘Read, so you never feel low’ है।

#8. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -

विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 26 अप्रैल को ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ का आयोजन किया जाता है। इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य ‘रोज़मर्रा के जीवन पर पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क तथा डिज़ाइन आदि के प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वैश्विक समाज के विकास में रचनात्मकता एवं नवोन्मेष के महत्त्व को रेखांकित करना है।

#9. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में 86 किग्रा पुरुषों का फ्रीस्टाइल रजत पदक किसने जीता है -

भारत के दीपक पुनिया ने 24 अप्रैल 2022 को मंगोलिया के उलानबटार में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन 86 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल रजत पदक जीता, जबकि विक्की ने 92 किग्रा में कांस्य पदक जीता।

#10. ‘रायसीना डायलॉग’ (Raisina Dialogue) जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया, किस क्षेत्र में एक सम्मेलन है -

रायसीना डायलॉग भारत की प्रमुख विदेश नीति और भू-अर्थशास्त्र सम्मेलन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन के साथ सातवें संस्करण का उद्घाटन किया। सातवें संस्करण में 90 देशों के 200 से अधिक वक्ता भाग ले रहे हैं। यह सम्मेलन विदेश मंत्रालय (MEA) और थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) का एक संयुक्त उद्यम है। इस वर्ष की थीम “Terranova: Impassioned, Impatient, and Imperilled” है।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram