करेंट अफेयर्स क्विज – अप्रैल 2022

#1. अल-अक्सा मस्जिद, जिसे प्रायः समाचारों रहती है, किस शहर में स्थित है -

हाल ही में यहूदी त्योहार फ़सह , जो मुसलमानों द्वारा रमज़ान का पालन करने के साथ मेल खाता था के दौरान हुई हिंसा में 17 से अधिक फ़िलिस्तीनी घायल हो गए। यह घटना यरुशलम(इज़राइल) के अल-अक्सा मस्जिद परिसर में हुई। अल-अक्सा मस्जिद को इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना जाता है। यह यहूदियों का सबसे पवित्र स्थल भी है, जिसे समुदाय के लोग ‘टेंपल माउंट’ कहकर पुकारते हैं। अल-अक्सा मस्जिद लंबे समय से इजराइल-फलस्तीनी विवाद का केंद्र रही है।

#2. विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -

प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को सांस्कृतिक-ऐतिहासिक स्थलों और धरोहरों के संरक्षण हेतु जागरूकता पैदा करने के लिये ‘अंतर्राष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल दिवस’ अथवा ‘विश्व धरोहर दिवस’ का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2022 के लिये विश्व धरोहर दिवस की थीम “धरोहर और पर्यावरण” (Heritage and Climate) है।

#3. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज (TFFR) में भारतीय सेना की त्रिशक्ति कॉर्प्स द्वारा हाल ही में (अप्रैल 2022 में) कौन सा एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास आयोजित किया गया -

अभ्यास कृपाण शक्ति, एक एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास हाल ही में भारतीय सेना की त्रिशक्ति फसलों द्वारा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास तीस्ता कॉर्प्स फायरिंग रेंज (TFFR) में आयोजित किया गया था।

#4. विश्व विरासत दिवस 2022 (World Heritage Day) की थीम क्या है -

प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को सांस्कृतिक-ऐतिहासिक स्थलों और धरोहरों के संरक्षण हेतु जागरूकता पैदा करने के लिये ‘अंतर्राष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल दिवस’ अथवा ‘विश्व धरोहर दिवस’ का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2022 के लिये विश्व धरोहर दिवस की थीम “धरोहर और पर्यावरण” (Heritage and Climate) है।

#5. हाल ही में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने किस पोर्टल को विकसित किया है -

सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा विभिन्न बीमा कंपनियों के परामर्श से e-DAR (e-Detailed Accident Report) पोर्टल विकसित किया गया है। यह पोर्टल सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित तत्काल जानकारी प्रदान करने में मदद करेगा और दुर्घटना मुआवजे के दावों में तेजी लाने में मदद करेगा। इस पोर्टल पर आसान पहुंच के लिए डिजिटलीकृत विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट (Detailed Accident Reports – DAR) अपलोड की जाएगी। यह वेब पोर्टल इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (iRAD) से जुड़ा होगा।

#6. निम्नलिखित में से किस राज्य में पहला विश्व शांति केंद्र स्थापित किया जाएगा -

अहिंसा विश्व भारती संगठन हरियाणा के गुरुग्राम में भारत का पहला विश्व शांति केंद्र स्थापित करेगा।

#7. हाल ही में खबरों में रही ‘Poison Pill’ किस क्षेत्र से संबंधित है -

विलय और अधिग्रहण से संबंधित वित्त के क्षेत्र में, सीमित अवधि के शेयरधारक अधिकार योजना (limited-duration shareholder rights plan) को “Poison Pill” के रूप में जाना जाता है। हाल ही में, एलोन मस्क द्वारा टेक-ओवर के प्रयास के जवाब में, ट्विटर ने “Poison Pill” को अपनाया है, जो मौजूदा शेयरधारकों को ट्रेडिंग मूल्य पर छूट पर किसी कंपनी में नए जारी किए गए शेयर खरीदने की अनुमति देता है। यह बदले में खरीद योजना को बेहद महंगा और जटिल बना देगा।

#8. Migration tracking system (MTS) एप्लिकेशन विकसित करने वाला पहला राज्य कौन सा है -

महाराष्ट्र सरकार ने संवेदनशील मौसमी प्रवासी कामगारों की आवाजाही को मैप करने के लिए एक वेबसाइट-आधारित Migration Tracking System (MTS) एप्लिकेशन विकसित किया है। राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसे पिछले साल नवंबर में उच्च आदिवासी आबादी वाले 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया था।

#9. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2023 में स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा -

बेघर बच्‍चों का क्रिकेट विश्‍व कप अगले वर्ष सितम्‍बर में भारत में आयोजित होगा। इसमें 16 देशों की बाईस टीमें हिस्‍सा लेंगी। इसका आयोजन स्‍ट्रीट चाइल्‍ड यूनाइटिड और सेव द चिल्‍ड्रन इंडिया मिलकर करेंगे। वर्ष 2019 में यह प्रतियोगिता लंदन में हुई थी, जिसमें आठ टीमों ने हिस्‍सा लिया था और टीम इंडिया साउथ ने इंग्‍लैंड को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी। इस प्रतियोगिता में लड़कों के अलावा लड़कियां और किन्‍नर भी हिस्‍सा लेंगे।

#10. हाथी बचाओ दिवस हर साल _________ को मनाया जाता है ताकि हाथियों के सामने आने वाले खतरों और उन्हें जीने के लिए आने वाली विभिन्न कठिनाइयों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके

हाथी बचाओ दिवस हर साल 16 अप्रैल को हाथियों के सामने आने वाले खतरों और उन्हें जीने के लिए विभिन्न कठिनाइयों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram