करेंट अफेयर्स क्विज – अप्रैल 2022

#1. पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया जायेगा -

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को जानी-मानी गायिका की स्‍मृति में आरंभ किया गया प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा। प्रसिद्ध पार्श्‍व गायिका लता मंगेशकर का इस वर्ष फरवरी में निधन हो गया था। मास्‍टर दीनानाथ मंगेशकर स्‍मृति प्रतिष्‍ठान की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुरस्‍कार समारोह मुंबई के षणमुखानंद सभागार में 24 अप्रैल (लता मंगेशकर के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्यतिथि) को होगा। यह पुरस्‍कार प्रत्‍येक वर्ष ऐसे व्‍यक्ति को दिया जाएगा जिसने राष्‍ट्र और देशवासियों के लिए क्रान्तिकारी, शानदार और अनुकरणीय योगदान दिया हो। प्रतिष्‍ठान ने कहा कि श्री मोदी अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के व्‍यक्ति हैं, जिन्‍होंने भारत को वैश्विक नेतृत्‍व के पथ पर आगे बढ़ाया है। प्रसिद्ध गायक राहुल देशपांडे को मास्‍टर दीनानाथ पुरस्‍कार दिया जाएगा। अभिनेत्री आशा पारेख, अभिनेता जैकी श्राफ और मुंबई के डिब्‍बा वाले के प्रतिनिधि नूतन टिफिन सप्‍लायर को भी विशेष पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा।

#2. हाल ही में किस देश ने ‘हेलिना’ गाइडेड-मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है -

भारत ने राजस्थान में पोखरण रेंज में दुनिया के सबसे उन्नत टैंक रोधी हथियारों में से एक ‘हेलिना’ गाइडेड-मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस मिसाइल को एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) से लॉन्च किया गया था। डीआरडीओ के मुताबिक, हेलिना सिस्टम में दिन एवं रात हर मौसम में हिट करने की क्षमता है। यह पारंपरिक एवं विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच के साथ दुश्मन के टैंकों को मार गिरा सकती है।

#3. निम्नलिखित में से किस रेलवे ज़ोन ने 6 प्रमुख स्टेशनों पर 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' पहल शुरू की है -

दक्षिण-मध्य रेलवे ने 6 प्रमुख स्टेशनों पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ पहल की शुरुआत की।

#4. हाल ही में कितने कलाकारों को उपराष्ट्रपति ने संगीत नाटक अकादमी, पुरस्कार 2018 प्रदान किया है -

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में वर्ष 2018 के लिए संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप, संगीत नाटक पुरस्कार और प्रतिष्ठित कलाकारों को ललित कला अकादमी के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। चार कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप दी गई जबकि 40 अन्य को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ललित कला अकादमी पुरस्कार 23 हस्तियों को दिए गए।

#5. हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस शहर में माधवपुर घेड मेला का उद्घाटन किया है -

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुजरात के पोरबंदर में माधवपुर घेड गांव में वार्षिक माधवपुर मेले का उद्घाटन किया। यह मेला वर्ष 2018 से केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय आयोजित करता है। कोविड प्रतिबंधों के कारण माधवपुर मेला पिछले दो वर्ष आयोजित नहीं हो सका था। इस वर्ष यह बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है और इसमें पूर्वोत्तर राज्यों के सैकड़ों लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। लोककथा के अनुसार माधवपुर घेड गांव में श्री कृष्ण और रुक्मिणी जी का विवाह संपन्न हुआ था।

#6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) की निरंतरता को कब तक मंजूरी दे दी है -

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने अटल नवाचार मिशन को मार्च 2023 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है। यह मिशन देश में नवाचार संस्‍कृति और उद्यमशीलता के अनुकूल माहौल बनाने के अपने अपेक्षित लक्ष्‍य के लिए काम करेगा। मिशन के इन लक्ष्‍यों में शामिल हैं- दस हजार अटल टिंकरिंग लैब, एक सौ एक अटल इनक्‍यूबेशन केन्‍द्र, पचास अटल सामुदायिक नवाचार केन्‍द्रों की स्‍थापना करना और अटल नया भारत चुनौतियों के माध्‍यम से दो सौ स्‍टार्टअप की सहायता करना है।

#7. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -

हर साल 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर ‘राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस’ (National Safe Motherhood Day) मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था, प्रसव और पोस्ट-डिलीवरी एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान की शुरुआत ‘व्हाइट रिबन एलायंस इंडिया’ द्वारा की गई थी। इस दिन को मनाने का एकमात्र उद्देश्य लोगों को एक साथ लाना और उन्हें गर्भावस्था के बाद महिलाओं के लिए आवश्यक पर्याप्त देखभाल और कौशल के बारे में जागरूक करना है।

#8. भारत और किस देश के बीच आठ साल बाद रेल सेवा को बहाल कर दी गयी है -

भारत और नेपाल ने हाल ही में सीमा पार रेलवे नेटवर्क समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। दोनों देशों के आपसी हितों के मुद्दों पर बातचीत के बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने बिहार के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक रेल नेटवर्क का वर्चुअल मोड के जरिये उद्घाटन किया। भारत-नेपाल के बीच इस रेल प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 69.08 किलोमीटर है और यह ब्रॉड गेज रेल लाइन है, जिसके फर्स्ट फेज यानि जयनगर, बिहार और कुर्था, जनकपुर की लम्बाई 34.5 किलोमीटर है। भारत और नेपाल के बीच दो साल पहले सीमा विवाद को लेकर तनातनी हुई थी।

#9. निम्नलिखित में से किसने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक नया साप्ताहिक संवादात्मक कार्यक्रम अभ्यास शुरू किया है -

ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक नया साप्ताहिक इंटरैक्टिव कार्यक्रम अभ्यास शुरू किया है।

#10. किस संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहला पूर्ण निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन लॉन्च किया है -

SpaceX फाल्कन 9 रॉकेट ने ह्यूस्टन बेस्ड कंपनी Axiom Space के एक मिशन Ax-1 को लॉन्च किया। यह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहला पूरी तरह से निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन है। चार सदस्यीय चालक दल ने आधिकारिक तौर पर दस दिवसीय यात्रा शुरू की जिसमें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर आठ दिन शामिल होंगे। उनके कैप्सूल को एंडेवर के नाम से जाना जाता है।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram