करेंट अफेयर्स क्विज – मार्च 2022

#1. सस्टेनेबल डेवलपमेंट इंडेक्स 2021 में भारत को किस रैंक पर रखा गया है -

सतत विकास रिपोर्ट (Sustainable Development Report) 2021 या सतत विकास सूचकांक 2021 में भारत को 120वें स्थान पर रखा गया है। इस सूचकांक में देशों को 100 में से अंक के आधार पर स्थान दिया गया है। भारत का स्कोर 60.07 है। पिछले साल भारत की रैंक 117 थी। सूचकांक 17 सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में देश की कुल प्रगति को मापता है। सूचकांक में फिनलैंड शीर्ष पर रहा है।

#2. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने फीचर फोन के लिए किस यूपीआई आधारित पेमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है -

फीचर फोन रखने वाले उपभोक्‍ता भी अब डिजिटल माध्‍यम से भुगतान कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने उनकी सुविधा के लिए यूपीआई123-पे नामक यूपीआई की शुरूआत की है। इस यूपीआई के माध्‍यम से टैक्‍स्‍ट संदेश भेजकर बिना किसी रूकावट के वित्‍तीय और गैर-वित्‍तीय भुगतान किया जा सकेगा।

#3. जन औषधि दिवस (Jan Aushadhi Diwas) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिये 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है।

#4. निम्न में से कौन सा खिलाड़ी पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़कर टेस्ट में विकेट लेने के मामले में दूसरे भारतीय बॉलर बन गए हैं -

पहले टेस्ट के तीसरे दिन (India vs Sri lanka) आर अश्विन ने डिकवेला का विकेट लेते ही टेस्ट में अपने 435 विकेट पूरे किए। इसके बाद साथ उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। कपिल ने 434 विकेट लिए थे। अश्विन भारत के दूसरे सफल गेंदबाज बन गए हैं। लेग स्पिनर अनिल कुंबले टेस्ट में भारत के सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 619 विकेट झटके हैं।

#5. उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का मुख्यालय कहाँ है -

नाटो सामूहिक सुरक्षा की एक प्रणाली का गठन करता है, जिसके तहत इसके स्वतंत्र सदस्य देश किसी बाहरी पार्टी के हमले के जवाब में आपसी रक्षा के लिए सहमत होते हैं। नाटो मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में स्थित है

#6. निम्नलिखित में से कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2022 में शीर्ष पर है -

संयुक्त राज्य अमेरिका उस रैंकिंग में सबसे ऊपर है जिसमें 55 देशों को अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2022 में स्थान दिया गया है। भारत ने अपने समग्र अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (IIP) स्कोर में 38.4% से 38.6% तक सुधार किया है और इसके परिणामस्वरूप भारत अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में 55 देशों में से 43वें स्थान पर है।

#7. श्रीलंका-भारत नौसैनिक अभ्यास SLINEX का नौवां संस्करण 7 मार्च 2022 को निम्नलिखित में से किस शहर में शुरू होगा -

भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं के बीच नौवां युद्धाभ्यास-स्लाइनेक्स विशाखापट्टणम में शुरू हो रहा है। यह युद्धाभ्यास दो चरणों में होगा। पहला चरण सात और आठ मार्च को विशाखापट्टणम में, जबकि दूसरा चरण नौ और दस मार्च को बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया जाएगा।

#8. एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त सेवाएं प्रदान करने के लिए Google ने भारत में कौन सी सदस्यता शुरू की है -

गूगल (Google) ने भारत में ‘प्ले पास (Play Pass)’ सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने की घोषणा की है जो एंड्रॉइड डिवाइस उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों, इन-ऐप खरीदारी और अग्रिम भुगतान के बिना 1,000 से अधिक एप्लिकेशन और गेम तक पहुंच प्रदान करेगी।

#9. उस राज्य का नाम बताइए जो कर्नाटक को पीछे छोड़ते हुए समग्र रूप से स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता में प्रथम स्थान पर रहा -

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MoNRE) के अनुसार, तमिलनाडु (TN) ने कर्नाटक को पीछे छोड़ते हुए भारत में समग्र रूप से स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता में पहला स्थान हासिल किया है। 31 जनवरी 2022 तक, कर्नाटक की कुल स्वच्छ ऊर्जा क्षमता 15,795 मेगावाट की तुलना में तमिलनाडु की कुल स्थापित अक्षय क्षमता 15,914 मेगावॉट (MW) थी।

#10. अवदा एनर्जी किस जिले में बिहार का पहला तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र वितरित करेगी -

मिथिला के केंद्र दरभंगा में बिहार का पहला तैरता बिजली घर बनकर तैयार है।

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram